Coulter-Nile falls short of maiden ODI ton, departs for 92, but this has been an innings right from the top drawer. Came out, withstood all the attack, and then brought out his strokes, smacking his way to 92. He has bailed Australia from a hole and he brought them back in this contest.
शुरुआत में लड़खाड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी अंत में स्मिथ और नाइल के दम पर संभल गई। टीम की तरफ से नाइल ने 92 रन और स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली। 49 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हो गई, कुल्टर नाइल ने 60 गेंदों पर 92 रन की शानदार पारी, कुल्टर नाइल पारी के 49 वें ओवर में आउट हुए।